
हापुड़- आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका
हापुड़ (चमरी): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हापुड़ के ग्राम चमरी में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका।
प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक अनमोल त्यागी ने किया। इस दौरान रितिक त्यागी, अजय त्यागी, बब्बू त्यागी, नूतनप्रकाश त्यागी, मयंक त्यागी, रोहित त्यागी, वाशु त्यागी, यश त्यागी, प्रियांशु प्रजापति, आशीष, अर्चित शर्मा, तुषार त्यागी, अक्षय त्यागी, शैकीं त्यागी, सन्त्री चौधरी और तुषार त्यागी समेत कई लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
[banner id="981"]