
हापुड़- उपेड़ा गांव में बिटोरों में लगी आग से मचा हड़कंप
हापुड़ (बाबूगढ़): शनिवार तड़के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में राज सिंह पुत्र खजान सिंह के बिटोरों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर 112 पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।