
हापुड़- टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
हापुड़, मेरठ रोड।
हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी के पास गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए एक युवक की गर्दन कुचल दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक बिल्डिंग से निकलकर बाइक से रोड की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए टैंकर ने बाइक को साइड मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बाइक चला रहे युवक की गर्दन पर टैंकर का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक घायल हुआ है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम भी लग गया।
[banner id="981"]