
मृतका के पिता, असलम निवासी मोहल्ला नई आबादी, दादरी (गौतम बुद्ध नगर) ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शबाना का निकाह पांच वर्ष पूर्व सोनू निवासी चैनापुरा, हापुड़ के साथ किया था। लेकिन शादी के बाद से ही शबाना को कम दहेज लाने का ताना देते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है कि 16 अप्रैल की शाम को पति सोनू, सास परवीन, ननद मुस्कान, देवर रिजवान और नंदोई मुन्नू ने शबाना की बेरहमी से पिटाई की और फिर जहरीला पदार्थ खिला दिया। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शबाना को पहले स्थानीय अस्पताल, फिर मेरठ रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना देहात पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।