
हापुड़।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर 11 में सोमवार को नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्ले में घटना के बाद से तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।