
बाबूगढ़ (हापुड़)।
थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा में मंगलवार रात एक छह वर्षीय मासूम पर किसी अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में बच्चे का पूरा निचला होठ नोच लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मुकेश नामक मजदूर का बेटा अन्नू रात करीब 8 बजे घेर से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी जानवर ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक जानवर भाग चुका था।
परिजनों ने बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।