
हापुड़।
थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
गौतमबुद्धनगर के चार मूर्ति इटेरा गोलचक्कर निवासी पूजा ने बताया कि 15 अप्रैल की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी मां हापुड़ से किला खानपुर की ओर ऑटो में जा रही थीं। टियाला गांव के पास तेज गति से आ रही कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में पूजा की मां को गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुत्री की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।