
हापुड़- दहेज में कार और दो लाख रुपये न मिलने पर गर्भवती विवाहिता की हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धौलाना (हापुड़)।
थाना क्षेत्र के गांव ककराना में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता रितु की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ हत्या और दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जनपद के गांव औखंद निवासी मुनेंद्र चौहान ने अपनी बेटी रितु की शादी 26 अप्रैल 2024 को गांव ककराना निवासी शिवम के साथ की थी। पिता ने बताया कि शादी में पर्याप्त दहेज दिया गया था, फिर भी रितु के ससुराल वाले कार और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
रितु ने इन उत्पीड़नों की जानकारी कई बार अपने मायके पक्ष को दी थी। सोमवार शाम साढ़े छह बजे ससुराल पक्ष ने उसे बुरी तरह पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो रितु का शव बेड पर पड़ा मिला।
नामजद आरोपी:
पति शिवम
सास रेखा
ससुर मूलचंद
जेठ गौरव व दीपक
जेठानी नीतू व निशा
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
अगर आप चाहें तो मैं इस मामले से जुड़ी IPC की धाराएं, दहेज हत्या कानून (धारा 304B IPC) और महिला संरक्षण से जुड़े कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दे सकता हूँ। क्या आप इसमें रुचि रखते हैं?
[banner id="981"]