
गढ़मुक्तेश्वर- 151 महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव वहापुर ठेरा में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा प्रारंभ से पूर्व 151 श्रद्धालु महिलाओं ने गांव में मंगल कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान अनमोल तोमर और दीपिका तोमर द्वारा व्यास पीठ पूजन के साथ किया गया। इसके उपरांत बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ कलश यात्रा शुरू हुई, जो गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कथा स्थल तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
महिलाएं सिर पर कलश धारण कर श्रीकृष्ण भक्ति में लीन गीत गाते हुए चल रही थीं, जबकि अन्य भक्तजन भजनों पर नृत्य कर उत्सव में रम गए। कथा स्थल पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ और कथा व्यास द्वारा श्रीमद्भागवत की महिमा का गुणगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कथा सप्ताह में प्रतिदिन भक्तों की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।