
पीड़ित ऋषिपाल ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसका पुत्र कलवा और पुत्रवधू साधना अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से पहुंचे और पुरानी जमीन रंजिश को लेकर हमला कर दिया।
दंपती पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, और आरोप है कि ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया गया। बीच-बचाव करने आए महावीर और प्रदीप को भी बुरी तरह पीटा गया। हमलावरों ने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।