
हापुड़, सिम्भावली। जिले के सिम्भावली थाना क्षेत्र में तीन वर्ष की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने समय रहते हस्तक्षेप कर बच्ची को बचा लिया और पुलिस को सूचना दी।
गांव बैठ निवासी सद्दाम अली बुधवार को अपनी तीन साल की बेटी रोजी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसे निकालने पहुंचे थे। बैंक में व्यस्त होने के दौरान बच्ची बाहर निकल गई और सड़क पर रास्ता भूल गई।
बच्ची को अकेले देखकर दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और बच्ची को सुरक्षित किया। हालांकि, हमले में बच्ची को खरोंचें आई हैं।
इसी बीच, जब बच्ची को बैंक परिसर में ना पाकर पिता सद्दाम हताश हो गए, तो उन्होंने तत्काल खोजबीन शुरू की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, बच्ची को शांत कराया और पूछताछ कर उसके पिता तक पहुंचाया। करीब एक घंटे बाद बच्ची को सकुशल पिता के हवाले किया गया।