
श्यामपुर गांव में घर के बाहर से बाइक चोरी, थाना देहात में शिकायत के बावजूद नहीं दर्ज हुई FIR
हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर निवासी रोहित सिवाग पुत्र जसवीर सिंह की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर – UP-12 C 9203, काला रंग) दिनांक 08 अप्रैल 2025 को शाम करीब 7:40 बजे उनके घर के मुख्य गेट के बाहर से चोरी हो गई। रोहित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अब तक बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पीड़ित रोहित सिवाग ने थाना हापुड़ देहात में लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है, परंतु पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की। पीड़ित ने गांव के ही एक युवक नौनू पुत्र अजय पर संदेह जताया है, जो घटना से एक दिन पहले संदिग्ध रूप से घर के आसपास मंडराता देखा गया था।
पीड़ित का कहना है कि समय रहते जांच न होने पर बाइक की बरामदगी मुश्किल हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई और रिपोर्ट दर्ज कर उचित जांच की मांग की है।
[banner id="981"]