
हापुड़: जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में 10 अप्रैल से शुरू हुए जेएमएस खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय अंतरस्कूली प्रतियोगिता 12 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल, सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने सभी अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षा सभा के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, डॉ. सुदर्शन त्यागी (विभागाध्यक्ष – शारीरिक शिक्षा), जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, आरसीएम स्कूल सिंभावली के वाइस प्रिंसिपल नवनीत शर्मा और नीरज शर्मा उपस्थित रहे।
प्रथम दिन की प्रमुख उपलब्धियां:
अंडर-14 बॉयज बास्केटबॉल में जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 10-04 के स्कोर से प्रथम स्थान और डीएमपीएस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 गर्ल्स बास्केटबॉल में जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 16-08 से जीत दर्ज की, ब्रेन वेव्स द्वितीय स्थान पर रही।
अंडर-19 बास्केटबॉल में जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 79 अंकों के साथ प्रथम स्थान व जसप्रीत सिंह बास्केटबॉल क्लब ने 72 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 फुटबॉल बॉयज में ब्रेन वेव्स स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज कर पहला स्थान और एलके इंटरनेशनल वेव सिटी स्कूल गाजियाबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
खेल महोत्सव को सफल बनाने में हिमांशु, अंकुर पूनिया, अमित प्रताप, मनोज, लवलेश सिरोही, नीरज सैनी, आंचल शर्मा, सारिका वर्मा और अवनीश गौतम आदि का सराहनीय योगदान रहा।