हापुड़-निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस जनों ने सौंपा ज्ञापन, NCERT किताबें लागू करने की मांग

हापुड़-निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस जनों ने सौंपा ज्ञापन, NCERT किताबें लागू करने की मांग
प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि, किताबों और यूनिफॉर्म की अनिवार्य खरीद को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी दिल्ली रोड स्थित जिला कलैक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और सरकार से तत्काल कार्यवाही की मांग की।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि निजी स्कूल संचालक मनगढंत तरीके से फीस वसूल रहे हैं और छात्रों को मजबूर किया जा रहा है कि वे केवल उन्हीं दुकानों से महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदें, जो स्कूल प्रबंधन द्वारा बताई जाती हैं। इससे मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने मांग की कि प्रदेश के सभी स्कूलों में NCERT की किताबें लागू की जाएं, जो कि बाजार में मिलने वाली निजी प्रकाशनों की किताबों से कई गुना सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों की इस मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए, जिससे शिक्षा के अधिकार का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंचे।
ज्ञापन में कहा गया कि यदि सरकार ने इस गंभीर विषय पर त्वरित कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेसजन प्रदेशव्यापी जन आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से: मिथुन त्यागी, सैयद अयाजुद्दीन, अभिषेक गोयल, जलज तेवतिया, मानवी सिंह, तारेश्वर त्यागी, राजकुमार जौहरी, खुर्शीद चावल वाले, डॉ. कौशर इकबाल, सीमा शर्मा, मनीष त्यागी, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद खालिद खान, कपिल शर्मा, यशपाल सिंह, दीपक मोघे, फिरोज कुरैशी समेत कई अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
यह विरोध सरकार से यह अपेक्षा करता है कि वह निजी शिक्षा संस्थानों की व्यावसायिक प्रवृत्ति पर रोक लगाए और छात्रों के हित में ठोस निर्णय ले।