
मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने उड़ाए 4.14 लाख
हापुड़ में साइबर ठगों ने एक युवक को ऑनलाइन टास्क के नाम पर झांसा देकर 4 लाख 14 हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। युवक ने जब मुनाफा नहीं मिला तो ठगी का एहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचा।
घटना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटा मेवतियां की है। डाक बंगला निवासी अल्ताफ कुरेशी को एक लिंक मोबाइल पर भेजा गया, जिसे उन्होंने एक एप्लीकेशन समझकर डाउनलोड कर लिया। इस एप में टास्क पूरे करने पर मुनाफा मिलने का लालच दिया गया था।
एप्लीकेशन में दिए गए नंबरों पर जब अल्ताफ ने संपर्क किया, तो फोन पर मौजूद साइबर ठगों ने उन्हें भरोसे में लेते हुए लगातार निवेश करने के लिए प्रेरित किया। अल्ताफ ने झांसे में आकर कुल 4.14 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कर दिए।
लेकिन कुछ समय बाद जब न तो टास्क का कोई लाभ मिला और न ही कोई संपर्क, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तुरंत पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।पीड़ित अल्ताफ कुरेशी: “लिंक पर क्लिक करना और एप डाउनलोड करना मेरी बड़ी भूल थी। अब दूसरों को भी चेतावनी देना चाहता हूं कि ऐसे झांसों में न आएं।”
[banner id="981"]