
Related Stories
July 10, 2025
हापुड़ – 5 करोड़ की लागत से होंगे सड़क और नाले के कार्य
जनपद हापुड़ में शहरी विकास को गति देने के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से फ्रीगंज रोड, रामपुर रोड और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, हाईमास्ट लाइट और नाले आदि निर्माण कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका ने इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वार्ड-15, बस अड्डे के पीछे श्मशान घाट की चहारदीवारी: ₹39.92 लाख
फ्रीगंज रोड (देवी मंदिर से तहसील चौराहा तक): ₹31.11 लाख की लागत से हॉटमिक्स सड़क
फ्रीगंज रोड (माता मंदिर से पटेल स्कूल तक): ₹39.85 लाख की लागत से आरसीसी कवर्ड नाला
रामपुर रोड पर ₹39.10 लाख की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण
साथ ही, कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है, और उसके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराए जाएंगे।