
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से तमंचे के बल पर छेड़छाड़ की गई। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक हाथ में तमंचा लेकर उनके घर में जबरन घुस आया। पहले उसने घर के मुखिया के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। शोर सुनकर जब पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने तमंचा दिखाकर महिला को डराया और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कीं।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।