
हापुड़- कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र स्थित गांव असौड़ा की पुलिया के पास बुधवार तड़के करीब 5:30 बजे कबाड़ के एक गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा कबाड़ जलकर राख हो चुका था और गोदाम मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से हुआ नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।