
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रेलकर्मी दीपक कुमार हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी पत्नी शिवानी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने पति की हत्या सुनियोजित तरीके से की थी। शिवानी ने दीपक को नाश्ते में नींद की चार गोलियां दीं, जिससे वह अर्द्धबेहोशी की हालत में चला गया।
इसके बाद शिवानी ने उसका गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी घटना की कड़ियों को जोड़ने में जुटे हैं और आरोपी शिवानी से गहराई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी विवाद और पारिवारिक तनाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
शिवानी के बयान ने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है। अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है या फिर यह पूरी तरह से अकेले शिवानी की योजना थी।यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है और रिश्तों में बढ़ते अविश्वास की गहरी तस्वीर पेश करती है।