
पिलखुवा – श्री हरी चंडी मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
पिलखुवा के श्री हरी चंडी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन श्री हरी चंडी मंदिर मेला समिति द्वारा बड़े ही भक्ति भाव और धूमधाम से किया गया। शाम 8:00 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अमित हापुड़ वालों के ग्रुप द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और श्रीराम की झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि और फूलों की वर्षा से झांकियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कोतवाल पट निश जी का समिति द्वारा प्रभु श्रीराम के चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि यह आयोजन नवरात्रों और रामनवमी के दौरान कई वर्षों से लगातार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।
समिति महामंत्री राहुल मित्तल, कोषाध्यक्ष केशव शर्मा समेत अमित मित्तल, विजय पाल रुहेला, अनिल कुमार, प्रशांत गोयल, धीरज गर्ग, मनोज मित्तल, अमित टॉक, प्रेम प्रकाश बर्फ वाले, राजेंद्र राठी सहित अनेक सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे।