
महिला ने लगाया चोरी का आरोप , पुलिस ने बताया संदिग्ध
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदने गए परिवार के बाद मकान से नकदी व एक चेन चोरी हो गई । वहीं पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला। बुधवार की शाम को मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी चांद की पत्नी रूबी साप्ताहिक बाजार से सामान लेने गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। महिला ने घर की जांच की तो, महिला के अनुसार दो लाख 10 हजार रुपये की नकदी व एक सोने की चेन चोरी हो गई। सीओ अनिता चौहान ने बताया कि महिला के बयान और मौके पर मिले साक्ष्यों से साबित हो रहा है कि चोरी नहीं हुई है। महिला स्वयं ही दूसरे मकान घर में प्रवेश कर किसी ओर से ताला खुलवाया है।
——-