
14वें बच्चे की मां बनी पिलखुवा की 41 वर्षीय गुड़िया
हापुड़ के पिलखुवा में बजरंगपुरी मोहल्ला निवासी इमामुद्दीन की 41 वर्षीय पत्नी गुड़िया ने गुरुवार शाम अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे पिलखुवा सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही गुड़िया की पीड़ा बढ़ गई। एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने स्थिति को संभालते हुए प्रसव किट की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई।
शाम करीब साढ़े सात बजे गुड़िया ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया। गुड़िया का 20 वर्षीय बेटा भी अस्पताल में मौजूद था। उसने बताया कि उसके छह भाई और चार बहनें हैं, जबकि तीन बच्चों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। वहीं, एक भाई को उसके पिता ने अपने भाई को गोद दे दिया था।