
वसीम खान की रिपोर्ट
मोनाड विश्वविद्यालय में विकसित भारत हेतु अंतरिक्ष मिशन पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
*विकसित भारत हेतु अंतरिक्ष मिशन आवश्यक – डॉ० हरि ओम वत्स*
पिलखुवा। बुद्धवार को मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ साइंसेज एंड एग्रीकल्चर व स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में *”विकसित भारत हेतु अंतरिक्ष मिशन”* विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति (प्रवेश) रोहित शर्मा एवं मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त वैज्ञानिक भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद (इसरो प्रभाग) व अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक डॉ० हरि ओम वत्स ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना तथा भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने अंतर्राष्ट्रीय केंद्रों जैसे यूसी, सैन डिएगो यूएसए, केएसआरसी जापान और आईएनपीई ब्राजील आदि में अपने शोध कार्यक्रमों एवं 275 से अधिक लोकप्रिय व्याख्यान के अनुभवों को साझा करते हुये भारत की अंतरिक्ष यात्रा, चंद्रयान, मंगल मिशन, आदित्य एल-1 मिशन तथा आगामी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं वि०वि० के कुलपति डॉ० एम० जावेद ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं और उन्हें वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डॉ० रिचा यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन शैली निगम ने किया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ साइंसेज एंड एग्रीकल्चर की संकायाध्यक्ष डॉ० सौरभी दत्ता एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष प्रो० विकास त्यागी का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में वि०वि० के शोध निदेशक डॉ० पंकज कुमार सिंह, चेतन्य गुप्ता, अमित सिंह, मोहम्मद आमिर, लोकेन्द्र कुमार, अरविंद तिवारी, राघवेंद्र कुमार, नेहा रानी, पुष्पदेव शर्मा, पवन शर्मा, अंकुर कुमार सिंह, राहुल गौतम आदि शिक्षकों एवं मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे।