
हापुड़ में लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट द्वारा पुस्तक दान एक नेक पहल कार्यक्रम
सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में समाप्त हो रही हैं। कृपया महँगे दामों पर खरीदी गईं पुस्तकों को ₹20/- किलो के भाव से रद्दी में न बेचकर, आपके पास जो भी पुस्तकें हैं, उन्हें आप किसी जरूरतमंद विधार्थी को दे सकतेय हैं,आपके परिचित जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ये बहुत उपयोगी हो सकता है और यह उनके माता-पिता पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम कर सकता है। साथ ही, यह जाने अनजाने में पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार है।
अगर ₹1000/- की पुस्तकों को मात्र ₹50/- में रद्दी में बेच दिया जाए, तो यह हमारी शिक्षित होने की मूल भावना पर सवाल खड़ा करता है।
आपकी इस इच्छा को कर्यांवित् करने के लिए आपकी अपनी संस्था
लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट
(लक्ष्य ज्ञान के प्रसार का)।
हापुड़ में एक पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेले का आयोजन कर रही है
लक्ष्य संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में इस वर्ष भी संस्था के द्वारा मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपनी उपयोग हो चुकी पुस्तकें दान स्वरूप दे सकते हैं एवं उनके बदले अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तकें उपलब्ध होने पर पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए ले सकते हैं।
पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों की जानकारी
मेला, हापुड़
दिनांक – 29 एवं 30 मार्च 2025
दिन-शनिवार व रविवार
समय – सुबह 11.00 बजे से सांय 5 बजे तक
स्थान – आर्य समाज मंदिर हापुड़।
अब यदि आप पुस्तकों को रद्दी में डालने के लिए सोचें तो लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट संस्था को अवश्य याद करें यह संस्था आपकी मदद कर सकती।
आपके द्वारा उपयोग की गई पुस्तक किसी बच्चे के लिए उपयोगी हो सकती है।
संस्था का पता:-
1130, न्यू शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री, हापुड़
45,A वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद
सम्पर्क सूत्र :-
हापुड़ सम्पर्क सूत्र
9818926191, 7011800527
9927702233, 7060506072, 9058084755
एक प्रयास अवश्य करें
और अधिक से अधिक लोगों के साथ यह जानकारी साझा करें ताकि जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पुस्तके प्राप्त हो सकें।
[banner id="981"]