
Hapur news-बेटे का नाम अपहरण में आने पर साइबर ठगों ने की एक लाख की ठगी
साइबर ठग लगातार लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह की हथकंडे अपना
रहे हैं। अब साइबर ठग लोगों को धमकियां भी दे रहे हैं। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा छावनी के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने बेटे का नाम अपहरण में आने पर पिता को डराया और एक लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई की है।
बाबूगढ़ के कस्बा छावनी के वार्ड संख्या-4 के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉल रिसीव करने पर आरोपी ने बताया कि वह थाने से बोल रहा है। उसके बेटे का नाम अपहरण में आया है। पीड़ित को डराया ठग ने धमकाया और एक लाख रुपए ऐंठ लिए।
[banner id="981"]