
जानलेवा हमले के दो सगे भाइयों सहित चार अभियुक्तो को 3-3 वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड
न्यायालय ने पडोसी के घर में घुसकर जानलेवा हमले के चार अभियुक्तो को 3-3 वर्ष का कठोर कारावास व 18-18 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा० न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए जानलेवा हमला के मामले में 04 अभियुक्तों को 03-03 वर्ष का कठोर कारावास व 18-18 हजार रुपये (कुल 72,000/- रुपये) के अर्थदण्ड से दंडित कराया है।
अभियुक्त हापुड के मौहल्ला मोरपुरा मिनाक्षी रोड के नितिन, अमित व सुमित तथा सतीश है। अभियुक्तो में अमित व सुमित सगे भाई है। अभियुक्तो ने पडोसी के घर घुसकर लाठी डंडे से हमला किया था।
[banner id="981"]