
Hapur news-होटल मालिक के घर की छत पर सफाई कर रहा युवक छत से नीचे गिरा
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड के पास स्थित
होटल में काम करने वाला युवक होटल मालिक के घर सफाई करते वक्त छत से नीचे गिर गया और घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका उपचार जारी है। हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा के रईस व उसकी पत्नी आसमा ने बताया कि उनका 18 साल का बेटा रविश फ्रीगंज रोड के पास स्थित होटल में साफ-सफाई का काम करता है। चार दिन पहले होटल मालिक ने पुत्र को सफाई करने के लिए अपने घर बुलाया जो कि होटल मालिक के मकान की सफाई कर रहा था। सफाई करते वक्त वह छत से गिरकर घायल हो गया जिसका उपचार पिलखुवा के अस्पताल में चल रहा है।
[banner id="981"]