
अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में तालाबंदी कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
A memorandum was submitted to the DM after a lockout in protest against the Advocate Amendment Bill 2025
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता
संशोधन बिल-2025 के विरोध में कचहरी परिसर में पूर्ण तालाबंदी की। अधिवक्ता एक हुए और उन्होंने चैंबरों पर ताला लगा दिया। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट का रुख किया। कचहरी परिसर “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के नारे से गूंज उठा। कलेक्ट्रेट पहुंच कर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष एडवोकेट संजय कंसल की अध्यक्षता व सचिव एडवोकेट वीरेंद्र सैनी के संचालन में मंगलवार की सुबह एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कचहरी परिसर में पूर्ण तालाबंदी कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। अधिवक्ताओं ने एकता का परिचय देते हुए तालाबंदी कर कलेक्ट्रेट का रुख किया जहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
[banner id="981"]