व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने की बड़ी कार्रवाई
हापुड़ | पिलखुवा की छिजारसी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर उमेश नामक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच कराई तो दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई। एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
व्यक्तियों को परेशान व गाली गलौज कर रहे थे
जानकारी के अनुसार रविवार रात लाखन ठेके पर उमेश व उसके दो अन्य साथी ग्राम लाखन स्थित बीयर के ठेके के पास रास्ते पर शराब के नशे में रास्ते में आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशान व गाली गलौज कर रहे थे। उसके बाद ग्राम लाखन स्थित बीयर के सरकारी ठेके का शटर जोर जोर से पीटने लगे जिसके बाद सेल्समैन ने एसा करने से मना किया, तो उसके साथ भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे तथा शोर शराबा होने पर आस-पास फैक्ट्रियों में काम करने वाले व्यक्ति एकत्र हो गए और भीड़ व उपरोक्त तीनों व्यक्ति के बीच मारपीट हो रही थी।
तीनों व्यक्तियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई
जिसके बाद सेल्समैन द्वारा इस सूचना चौकी छिजारसी पर दी गई। सूचना पर उपनिरीक्षक रविकांत गिरि, हैडकांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कृपा शंकर मौके पर पहुंचे। जिनके द्वार कुलदीप, मोहित, उमेश तोमर निवासी ग्राम लाखन नशे की हालत में थे और आपस में लड़ रहे थे। जिन्हें सेल्समैन व लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। जिन्हें थाना पिलखुवा भिजवाया गया। जिसके बाद उपनिरीक्षक रविकांत गिरि के द्वारा तीनों व्यक्तियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
[banner id="981"]