बुलंदशहर -सिपाही ने पत्नी के पैर में मारी गोली, सिपाही को भेजा जेल
Bulandshahr - Constable shot
wife's
leg, injured, constable
sent to jail
Report:Sandeep Tayal
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में रविवार रात को सिपाही पति का पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि इस दौरान कांस्टेबल विनोद कुमार ने अपनी पत्नी संगीता की पहले पिटाई की ओर फिर गुस्से में उसके पैर में गोली मार दी। जिससे घायल हुई सिपाही की पत्नी को हेयर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जबकि पुलिस ने सिपाही के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि कासगंज में तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में स्थित अपने घर 2 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था रविवार की रात को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद होने के बाद उसके पैर में लाइसेंसी हथियार से गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुन लोगों को एकत्र होता हुआ देख विनोद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संगीता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया । एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी कांस्टेबल विनोद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*पैर में गोली मारने का अभ्यस्त है कांस्टेबल विनोद*
बताया जाता है कि कांस्टेबल विनोद का निशाना बहुत सटीक है। अपने अधिकारियों के साथ मिलकर मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली मारने का अभ्यस्त है। चर्चा है कि अपने इसी अभ्यास के चलते उसने गुस्से में अपनी पत्नी कहीं पैर में गोली मार डाली।