

मेरठ के लावड़ कस्बे में चल रहे एलपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहन चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आनंद क्लब को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मोहन चैलेंजर्स चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
इस मैच में साईम रिजवी, शानू, मोहन सैनी, फैज रिजवी, शादमान सिद्दीकी सहित कई दर्शक और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
मोहन चैलेंजर्स की यह जीत उनके मजबूत टीम संयोजन और बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण है। अब सभी की नजरें आगामी मुकाबलों पर हैं।