
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Case filed against the person who molested a minor girl
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा
ट्यूशन पढ़ने जा रही थी कि बाइक लगाकर एक आरोपी ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर छेड़छाड़ की जिसके बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में गौरव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि घर के सामने रहने वाला गौरव शर्मा उसके व उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को परेशान करता है। कुछ दिन पहले पुत्री घर से ट्यूशन जा रही थी। तभी आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया और बाइक लगाकर छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[banner id="981"]