

मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की किडनी निकालने के आरोप में अस्पताल के संचालक डाॅक्टर दंपती और छह अन्य कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित महिला कविता का आरोप है कि 2017 में अस्पताल में उसका इलाज कराने गई थी, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी बाईं किडनी निकाल दी गई।
कविता ने बताया कि मई 2017 में उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद वह इस अस्पताल गई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद उसे बताया था कि उसकी किडनी ठीक कर दी गई है और अब दवा खाने से सब ठीक हो जाएगा। कविता ने डॉक्टरों की सलाह पर लगातार दवा खाई, लेकिन जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो उसने जांच कराई। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पता चला कि उसकी बाईं किडनी ऑपरेशन कर निकाल दी गई है।
जानकारी मिलने के बाद कविता ने न्यायालय का रुख किया, जहां से मामले में नोटिस जारी किया गया। पुलिस ने अब अस्पताल संचालक डाॅक्टर दंपती और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले ने इलाके में हड़कंप मचाया हुआ है।