

हापुड़ में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि 144 साल बाद यह बारहवार महाकुंभ आया है, जो सनातन धर्म की उन्नति और तरक्की के लिए अमृत साबित होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में एक वर्ग फूल बरसाने की बात कर रहे हैं, उन्हें अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर फूल बरसाना चाहिए। यह हिंदू संस्कृति का पावन पर्व है, जिससे सनातन धर्म को एक दिशा मिलती है।
विनीत शारदा ने व्यापारियों से महाकुंभ में पहुंचकर स्नान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारियों को एक भयमुक्त वातावरण दिया गया है, जिससे उनका उत्थान हुआ है। इसके अलावा सरकार ने युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए कई योजनाएं दी हैं, जैसे स्टार्टअप योजना, व्यापारियों को दुर्घटना बीमा, वन सिटी वन प्रोडेक्ट, बिना गारंटी लोन, सिंगल विंडो सिस्टम आदि का लाभ दिया है।
पहले व्यापारियों और उद्यमियों को डराया-धमकाया जाता था, उनसे अवैध वसूली की जाती थी, लेकिन 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद व्यापारियों को सुरक्षा दी गई। इसके परिणाम स्वरूप आज उत्तर प्रदेश का व्यापारी प्रदेश से पलायन नहीं कर रहा है और पूरे देश में उत्तर प्रदेश का डंका बज रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, विजय शर्मा, सौदान सिंह, महेन्द्र शर्मा, विकास शर्मा, सभासद मोनू बजरंग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।