हापुड़ में लाखों की लागत के वाटर कूलर बने शोपीस
हापुड़ में एक तरफ तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है. चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए वॉटर कूलर लगाए गए थे लेकिन खराब वाटर कूलरों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हापुड़ नगर क्षेत्र में लाखों की रुपये की लागत से लगाये वाटर कूलरो से
मई के महिने में ही तपिश शरू हो गई है साथ ही गर्मी में लोगों को के पानी को तलाशना पड़ रहा है। हापुड़ नगर क्षेत्र में लाखों की रुपये की लागत से लगाये वाटर कूलरो से पानी नहीं निकल रहा है। तेज गर्मी में वाटर कूलर शोपीस बनकर गये है। पूर्व में नगर पालिका व राज्य सभा सांसद कांता कर्दम के सौजन्य से नगर क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से वाटर कूलर लगाये गये। रोजाना हापुड़ की सड़कों पर सैकड़ों राहगीरों का आवागमन होता है। तेज गर्मी में पीने के पानी की तलाश में भटकते है।
हापुड़ हलचल की टीम में आज इसकी पड़ताल
हापुड़ हलचल की टीम में आज इसकी पड़ताल की और रेखा की नगर पालिका परिषद हापुड़ में लगाया गया वाटर कूलर सूखा है वाटर कूलर से पानी नहीं निकलता है जिससे शो पीस बनकर रह गया है। यूं तो कलेक्टर गंज में भी पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगया गया मगर पिछले कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है साथ ही स्वर्ग आश्रम रोड पर लगाया गया वाटर कूलर कई महीनों से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है लेकिन इन खराब वाटर कुल रोपर संबंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण पीने के पानी के लिए राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
नगर पालिका परिषद में पुराने जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगाया गया हैंडपंप भी कई महीनों से खराब है इस और भी किसी का कोई ध्यान नहीं है। अब देखना यह होगा कि लाखों की लागत से लगाए गए इन वाटर बोलेरो को संबंधित विभाग या प्रशासन सही कर आता है या नहीं, तमाम खबरों के लिए देखते रहिए हापुड़ हलचल
[banner id="981"]