ब्रजघाट में स्नान करने के लिए आया युवक गंगा की गहरी जलधारा में डूबा
गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने के लिए आया एक युवक गंगा की गहरी जलधारा में डूब गया। युवक दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था, दोस्त को डूबता देख साथियों ने शोर मचाया तो हड़कंप मच गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बता दें कि नोएडा सेक्टर 39 में विकास प्राधिकरण में चालक के पद पर तैनात मुकेश पाल अपने दोस्त विनोद, रमेश, सर्वेश व रमेश के साथ गंगा स्नान करने के लिये आया था। गंगा स्नान के दौरान मुकेश गंगा की गहरी जलधारा में जाकर स्नान करने लगा। इस दौरान गहरे जल में जाने से वह डूब गया। साथी को डूबता देखकर चारो दोस्तो ने शोर मचाया।
शोर सुनकर पास में मौजूद गोताखोर दीपचंद, काले, जोगेंद्र ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तल तलाश किए जाने के बाद भी मुकेश का कोई सुराग नहीं लग सका। गोताखोरों ने उसके बाद मोटर बोट से उसकी काफी दूर तक जाल डालकर उसकी तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी ।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक मुकेश की तलाश के लिए गंगा में गोताखोरों को लगाया हुआ है, वही गंगा में जाल बिछाकर तलाश की जा रही है, डूबे युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है ।
[banner id="981"]