

Related Stories
April 12, 2025
मेरठ के हापुड़ चुंगी स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक महिला (करिश्मा) की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई, जबकि उसकी नवजात बच्ची से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।
करिश्मा ने बृहस्पतिवार को बेटी को जन्म दिया, और परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन कुछ ही देर बाद, ऑपरेशन थियेटर से उसे रूम में शिफ्ट करने के दौरान लिफ्ट का दरवाजा अचानक बंद हो गया और करिश्मा का शरीर लिफ्ट में फंस गया, जबकि उसका सिर बाहर था। इस हादसे में करिश्मा की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जहां पहले वे बेटी के जन्म पर मिठाई बांट रहे थे, वहीं अब गम का पहाड़ टूट पड़ा। करिश्मा के पति अंकुश, जो आर्मी में तैनात हैं और जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं, 5 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। वे अपनी पत्नी के प्रसव के समय उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार की खुशियों को चुराकर गम में बदल दिया।
किसी ने नहीं सोचा था कि लिफ्ट का अचानक टूटना और इस घटना का अंजाम इतना भयानक होगा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा अस्पताल की व्यवस्था में खामियों के कारण हुआ। अब नवजात बच्ची के सिर से मां का साया उठ चुका है, और यह परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।