
गूगल मैप्स के गलत दिशानिर्देश की वजह से बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से पीलीभीत जा रहे तीन युवकों की कार गूगल मैप के दिखाए गलत रास्ते पर मुड़कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए।
गूगल मैप्स के गलत मार्गदर्शन से पहले भी हादसे हो चुके हैं। यह घटना तकनीकी उपकरणों पर अंधाधुंध निर्भरता के खतरों की ओर इशारा करती है। आवश्यकता है कि सावधानी और समझदारी से तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जाए।