भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती ने गढ़ रोड स्थित बड़ी मंडी में मांगे वोट
गढ़ रोड स्थित नई मंडी पर आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर सोमती के विधायक विजयपाल आरती के साथ वोट मांगे जिसमें वह सभी दुकानों पर और आढ़तियों के यहां पर जा करके उन्होंने 11 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की और 5 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी की सभा में आने की अपील भी की उपस्थिति आढ़तियों ने और व्यापारियों ने यह विश्वास दिलाया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ सदैव खड़े थे और खड़े रहेंगे और भरपूर संख्या के साथ कल मान्य मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भी जनसभा में आएंगे इस अवसर पर बृजेश आड़ती दामोदर आड़ती राजू आड़ती मुकेश आड़ती अनिल आड़ती गोपाल आड़ती प्यारेलाल आड़ती कारू आरती गजे सिंह आडती भगत सिंह आढ़ती व प्रमुख कार्यकर्ता भी साथ में रहे।
[banner id="981"]