हापुड प्रभारी मंत्री कपिल देव ने किया कल होने वाली जनसभा मैदान का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज शाम हापुर पहुंचे और उन्होंने कल होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल एसएस इंटर कॉलेज कनेक्शन किया साथ ही निरीक्षण करते हुए कुछ दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए सभा स्थल पर साथ में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वह मुख्यमंत्री जनसभा संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत जिला महामंत्री व चुनाव संयोजक पुनीत गोयल प्रमोद जिंदाल जतिन साहनी गौरव रुड़की वाल प्रशांत शर्मा आदि रहे।
[banner id="981"]