हापुड़ में दिवाली को लेकर सज रहे बाजार, लोग जमकर कर रहे खरीदारी
Markets are being decorated for Diwali in Hapur, people are shopping heavily
हापुड़ में दीवाली के पावन पर्व में अभी तीन दिन का समय है, लेकिन हापुड़ के बाजारों में अभी से रौनक देखने को मिल रही है। हापुड़ के गोल मार्किट ,चंडी रोड ,सराफा बाजार ,रेलवे रोड ,स्वर्ग आश्रम रोड ,गढ़ दिल्ली रोड पर बाजार में फैंसी लाइट, साज-सजावट के सामान, गिफ्ट आदि की दुकाने सज चुकी है, वहीं बाजार में पहुंचकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है है। ऐसे में शनिवार के दिन हापुड़ के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। लोगों ने दीवाली की जमकर खरीदारी की।
दीवाली की सामग्री से हापुड़ का बाजार पट गया
हापुड़ के बाजार दीवाली के सजावटी सामान और दीवाली की सामग्री से हापुड़ का बाजार पट गया है। सबसे ज्यादा रोड साइड बाजार में अस्थाई दुकान सजी है। इन दुकानों पर मेटल के दीये, वंदन द्वार, हैंगिग लाइट, झालर, झूमर, कॉप लाइट, चांद सितारे, कॉपर लाइट, रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूल, बीन बैंग, कपड़े की माला, फीश पॉट, फ्लावर पॉट, कलेंडर, सिनरी, शॉपिस आदि बाजार में उपलब्ध है।
लोग जमकर खरीदारी
जिनकी लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। बाजार में इनके किफायती दाम भी उपलब्ध है। वहीं बाजार में पारंपरिक सजावटी सामान भी है, जिनकी भी बाजार में खूब डिमांड है। वहीं कपड़ों, जूते-चप्पल, कूर्ता पजामा, महिलाओं की इंडो वेरुटन ड्रेस, साड़ी आदि की जमकर खरीदारी हो रही है। सुबह से देर शाम तक महिला और पुरूष जमकर खरीदारी कर रहे है। ऐसे में बाजार दिनभर ग्राहकों से गुलजार रहा।