हापुड़ में गोकश बदमाशों से हुई मुठभेड़, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Encounter with goksh miscreants in Hapur, 3 vicious miscreants arrested
जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली में पुलिस की गोकश बदमाशों से हुई मुठभेड़ हुई जिसमे जवाबी कार्यवाही में 03 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया
जिनके कब्जे से 03 अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, 04 छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किये गए
गिरफ्तार बदमाशों के 03 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे , जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कॉम्बिंग की जा रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम शहजाद पुत्र शमशाद, मोहसिन पुत्र गफ्फार कुरैशी व शहजाद पुत्र मुजाहिद बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जिनके द्वारा करीब 05 दिन पूर्व थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत गोकशी की दो घटनाएं करना स्वीकार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का प्रयास, गोकशी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।