हापुड़ गढ़ मेला स्थल पर शुरू हुआ अस्थायी पुलिस लाइन का काम
Temporary police line work started at Hapur Garh fair site
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए अस्थायी पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं अस्थायी सड़कों का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जहां-जहां पर सडक़ों को बनाया जाएगा, वहां झंडी लगाकर निशान लगाए जा रहे है। जबकि अधिकारी भी निरंतर मेले की तैयारियों के लेकर मेला स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में भैया दूज के बाद से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। यानि दो नवंबर से श्रद्धालु डेरा डालने लगेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अस्थायी पुलिस लाइन का भी निर्माण शुरू हो गया है। इसके अलावा वीआईपी, अधिकारियों के कार्यालयों का भी काम शुरू कर दिया गया है। अस्थायी मार्ग बनाने के लिए मजदूर सुबह से शाम तक काम कर रहे हैं।
हापुड़ जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि अस्थायी पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं अन्य कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। समय से पहले सभी काम पूरा हो जाएगा। भूमि पूजन के दौरान हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी।