सामने आया तांत्रिक बाबा का ये बड़ा राज, चित्रकूट में खरीदे थे बिटकॉइन
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल गोपीचंद हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक गणेशानंद की तीन दिन के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की जांच में सामने आया कि चित्रकूट में रहने वाली तांत्रिक की प्रेमिका का भी अपने पति से तलाक का केस चल रहा है।
पुलिस तीन दिन की रिमांड के दौरान हत्यारोपी को चित्रकूट, हस्तिनापुर और रामराज में लेकर जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया कि तांत्रिक ने हेड कांस्टेबल से एक लाख रुपये लिए थे। उस रकम से तांत्रिक ने बिटकॉइन डिजिटल करेंसी खरीदी थी। वहीं, पुलिस हेड कांस्टेबल के बैंक खातों से लेनदेन का ब्योरा खंगाल रही है। पुलिस ने 12 अप्रैल को हस्तिनापुर के सैफपुर रोड पर तांत्रिक के आश्रम के पास गंगा नदी से सिपाही की बाइक बरामद की थी।
इसके आधार पर पुलिस के जांच में तांत्रिक और सिपाही गोपीचंद का कनेक्शन मजबूत हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि तांत्रिक ने चित्रकूट जाकर बिटकॉइन डिजिटल करेंसी खरीदी है। पुलिस अब गोपीचंद व तांत्रिक के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम हस्तिनापुर गंगा नदी में भी सिपाही के शव की तलाश में लगी हुई है। बता दें कि सरधना के रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही गोपीचंद की हस्तिनापुर में तांत्रिक ने हत्या कर दी थी।
[banner id="981"]