हापुड़ में कांग्रेस को नही मिल रहे कार्यकर्ता, नाबालिगों से उठवाए जा रहे हैं झंडे
हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय पर नाबालिक बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर नाबालिक बच्चों से मात्र कुछ पैसों की दिहाड़ी पर झंडा बनवाने का काम करवाया जा रहा है।
व बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। श्रम विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों का भी इस और कोई ध्यान नहीं है। देश का भविष्य कहे जाने वाले नाबालिक बच्चों को साक्षर बनाने की बजाय थोड़े पैसे का लालच देकर मजदूरी की गर्त में झोंका जा रहा है। अब क्षेत्र की जनता को ही तय करना है की नाबालिक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले प्रत्याशी को जनता अपने मतदान के माध्यम से क्या संदेश देना चाहेगी अब देखना यह है की वीडियो वायरल होने के बाद शासन प्रशासन प्रत्याशी पर क्या कार्यवाही करता है?
[banner id="981"]