पिलखुवा में मुस्लिम समाज की सभा में उमड़ा जनसैलाब हुई राधे राधे
पिलखुवा में नगरपालिका चुनाव को लेकर एक नकुड़ सभा की जिसमे जनता का उमड़ा जनसैलाब और सपा उम्मीदवार राधे को जितने का संकल्प लिया और मुस्लिम समाज की लोगो पूरा समर्थन दिया राधे प्रताप भी जनता का प्यार देख कर बहुत खुस हुए और हाथ जोड़कर सभी का अभिनन्दन किया उंन्होने आश्वासन दिलाया कि आपका भाई हमेशा सभी के लिए समान रूप से कार्य करेगा किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश नही होगा। सपा उमीदवार राधे भाई ने कहा ये चुनाव 20000 वोट वाला जीतेगा इसलिए जो व्यक्ति 𝔣𝔦𝔤𝔥𝔱 में नही है वहाँ वोट डालकर भाजपा को मजबूत ना करे।
पंकज राठी ने मंच का संचालन किया पंकज राठी ने कहा कि ये चुनाव भाई चारे का चुनाव है उंन्होने बताया कि 2022 के चुनाव में वो और राधे भाई केवल 2 व्यक्ति 2022 में सपा के उम्मीदवार अशलम चौधरी को हिन्दुओ भइयो की वोट दिलवाने का काम किया था और उंन्होने अपने प्रयास से सायकिल पर पिलखुवा की 7000 वोट दिलवाने का का काम किया था अगर इस बार मुस्लिम भाई ने साथ दिया तो पिलखुवा में भाई चारे की गंगा बहेगी। और कोई भी सपा उम्मीदवार को जितने से नहीं रोक सकता
[banner id="981"]