(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई | डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है | वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 39 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है | मरीजों का उपचार शुरू करा दिया है |
https://hapurhulchul.com/?p=20020
रिपोर्ट के मुताबित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने (According to the report, the health department team)
रिपोर्ट के मुताबित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्रों में भ्रमण कर लगातार लार्वा को नष्ट करने में जुटी है | टीमें क्षेत्रों में जाकर डेंगू का लार्वा खोज रहीं हैं और उन्हें तत्काल दवाई का छिड़काव कर नष्ट करने का कार्य कर रही हैं | टीमें लोगों को डेंगू के बचाव के उपाय के साथ बुखार से पीड़ित मरीजों को चिह्नित करने का कार्य कर रही हैं | डीएमओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में मिले तीन डेंगू के मरीजों में से दो हापुड़ नगर के हैं, एक मरीज देहात क्षेत्र के ततारपुर का है | इन तीनों मरीजों को करीब चार दिन पहले बुखार हुआ, विभाग द्वारा उपचार शुरू करा दिया गया है | मरीजों के घर जाकर परिजनों के स्वास्थ्य की भी जांच कराई गई है | उनके घर और आस-पास में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव कराया गया है |
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि (CMO Dr. Sunil Kumar Tyagi told that)
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि डेंगू की पुष्टि बिना एलाइजा जांच के नहीं होती है | निजी प्राइवेट में एलाइजा जांच कराने के 750 रुपये निर्धारित किए गए हैं | जिला अस्पताल में एलाइजा जांच नि:शुल्क है | बुखार होने पर किसी भी झोलाछाप से उपचार न कराकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहीं उपचार कराएं |