(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जिसमें एक युवक तमंचे के साथ रील बनाता हुआ दिख रहा है | वायरल वीडियो सुना जा रहा है कि “चार दिन की जिंदगी है मेरे भाई, इसे भी डर के जिए, तो फिर क्या घंटा जिए” | पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है |
https://hapurhulchul.com/?p=20016
सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि (Simbhaoli police station in-charge inspector Sheopal Singh said that)
वायरल हो रहा वीडियो सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा का बताया जा रहा है | सोशल मीडिया पर रील बनाना आम बात है, जिसमें कानून का पालन न करते हुए तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर टशन दिखाया जा रहा है | थाना सिंभावली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी | पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है | सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर युवक की पहचान की गई | युवक गांव सिखैड़ा के शादाब उर्फ गोलू के रूप में इसकी पहचान हुई | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से अवतार और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है |