(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जनपद हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस दौरान बढ़ती साइबर ठगी को लेकर जागरूक किया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=19930
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 6 बिंदुओं से विस्तार समझाया (SP Kunwar Gyananjay Singh explained in detail with 6 points)
रिपोर्ट के मुताबित, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 6 बिंदुओं से विस्तार समझाया | जिसमें ‘पी’ का मतलब बताया कि किसी से पासवर्ड शेयर नहीं करना है | ‘ओ’ का मतलब ओटीपी नहीं देना है | ‘एल’ का मतलब किसी अनजान लिंक को नहीं खोलना है | ‘आई’ का मतलब अपनी निजी जानकारी और लोकेशन नहीं देनी है | ‘सी’ का मतलब किसी भी प्रोफाइल पर कमेंट करने से बचें और ‘ई’ का मतलब बताया कि पैसा आसानी से नहीं कमाया जा सकता है |
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि (SP Kunwar Gyananjay Singh said that)
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि आज हर किसी के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है | कुछ साइबर ठग मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं | किसी भी साइबर क्राइम के मामले में फंसने पर तुरंत अभिभावकों और पुलिस को सूचना दें | स्कूल के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मोबाइल गेम को डाउनलोड न करें, जिसमें रुपयों का लेनदेन होता हो | इससे आजकल बड़ी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं | इस दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, साइबर सेल से सुनील कुमार, राजेश्वर सिंह, विष्णु दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे |