(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जनपद हापुड़ में बार एसोसिएशन ने वर्ष 2024-25 के चुनाव की तिथि घोषित कर दी | एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष व सचिव के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव के लिए 13 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई |
बैठक में कहा गया कि (It was said in the meeting that)
एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए एक बैठक आयोजित की | बैठक में कहा गया कि मतदान की तिथि 13 नवंबर नियत की गई है | चुनाव संपन्न कराने के लिए संदीप कुमार त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है | सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है | उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों की जांच आदि की तिथि चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी द्वारा घोषित की जाएगी |
कई प्रत्याशियों के नाम (names of many candidates)
चुनाव की घोषणा होने के साथ ही विभिन्न पदों पर कई प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ रहे है | अध्यक्ष पद पर संजय कंसल, राधेश्याम शर्मा, हरीश शर्मा, राजीव शर्मा व पुरुषोत्तम वर्मा का नाम सुर्खियों में है | वहीं सचिव पद पर विरेंद्र सिंह सैनी व मोहम्मद बिलाल का नाम मजबूती के साथ चर्चाओं में है | सह सचिव प्रशासन पद पर संजय सिंह व आकांश त्यागी का नाम चल रहा है | एसोसिएशन के 21 पदों पर कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे, यह अगले पंद्रह दिन में स्पष्ट हो जाएगा |
[banner id="981"]